Hindi Poetry | Travelogues
Showing posts with label
indian sweets
.
Show all posts
Showing posts with label
indian sweets
.
Show all posts
Thursday, January 24, 2008
कुछ मीठा हो जाये
तो मियाँ
खुदा न खास्ता
अगर ज़िंदगी
इक पल की
मिले तुमको
तो क्या करोगे |
हम भी
तपाक से बोले
"जलेबी खायेंगे "
कमाल करते हैं जनाब
यहाँ जीने मरने
का सवाल है
और आपको
जलेबी का ख्याल है
अमां जलेबी को
कम न आन्किये
इस गोल-गुलैया में
ज़रा गौर से झांकिए |
इसके पीछे
बादशाह लड़ गए,
बडे बडे
साम्राज्य ढल गए |
राज़ की बात है
ऊपर भी इसकी पूछ है
जन्नत-ओ-जहाँ का
यह टिकाऊ रूट है |
खैर छोडिये
आप भी
किस बात को लेकर
बैठ गए |
कटरे की शाम है
गर्मागर्म चाय,
कल्लन से कहिये
कुछ जलेबी ले आये
A nostalgic Ad from the nineties ..
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)