[Recollecting an old piece..]
beautiful weather in delhi ! wish i had a picture
रोज़ काम पर
पसीने बहाने वाली
दिल्ली ने आज
अपने लिए कुछ समय निकाला,
पहली पहली बारिश में
ज़रा चैन से नहायी,
बुझती हुई शाम के रंग
में नारंगी सी साड़ी पहनी,
चढ़ती हुई रात से
थोडा काजल लगाया,
और डूबते हुए सूरज
की सुनहरी छठा में
आँखें मूँद कर
एक लम्बी सांस ली,
इत्मीनान की सांस,
सुकून की सांस,
तपते हुए बदन पर
किसी ने ठंडा हाथ
रख दिया हो जैसे
आज शहर में
महीनों बाद बारिश हुई
--Delhi, April 11, 2012
beautiful weather in delhi ! wish i had a picture
रोज़ काम पर
पसीने बहाने वाली
दिल्ली ने आज
अपने लिए कुछ समय निकाला,
पहली पहली बारिश में
ज़रा चैन से नहायी,
बुझती हुई शाम के रंग
में नारंगी सी साड़ी पहनी,
चढ़ती हुई रात से
थोडा काजल लगाया,
और डूबते हुए सूरज
की सुनहरी छठा में
आँखें मूँद कर
एक लम्बी सांस ली,
इत्मीनान की सांस,
सुकून की सांस,
तपते हुए बदन पर
किसी ने ठंडा हाथ
रख दिया हो जैसे
आज शहर में
महीनों बाद बारिश हुई
--Delhi, April 11, 2012